जिलबोर में 20% बोरॉन है, जो फसल की वृध्दि के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व है| पौधे की संपूर्ण वृध्दि एवं विकास के लिए जिलबोर आवश्यक है, जिसके प्रयोग से पेशी विभाजन, फूलों एवं फलो में वृध्दि, शर्करा वहन और संजीवक निर्मिती होती है| बोरॉन पर्याप्त मात्रा में प्रयोग करने से पौधों मे कॅल्शियम की उपलब्धता मे बढोत्तरी होती है|
पर्णीय छिड़काव : 0.5 से 1 ग्राम/प्रति लीटर पानी
फर्टीगेशन : 250-500 ग्राम/एकड़
सभी प्रकार के कीटनाशक,फफूंदनाशक एवं उर्वरक के साथ प्रयोग कर सकते है |