कंपनी प्रोफाइल

एग्री सर्च उद्योग समुह की एग्री सर्च (इंडिया) प्रा.लिमिटेड कंपनी की स्थापना ई.स. २००० मे एवं मृगधारा एग्रो (इंडिया) प्रा.लिमिटेड की स्थापना ई.स. २०१२ मे हुई| यह दोनो कंपनीयो द्वारा अच्छी उपज के लिए हमने अथक परिश्रम एवं अनुसंधान के बल पर सभी प्रकार की फसलों के लिए विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले पोषक उर्वरक उत्पादों की निर्मिती की है, जैसे एमिनो एसिड चिलेट्स, EDTA चिलेट्स,सेंद्रिय सूक्ष्म पोषक तत्व, सेंद्रिय खाद, ऑरगॅनिक एसिड, घुलनशील उर्वरक, प्राकृतिक जैव उत्तेजक, स्प्रे अ‍ॅडज्युवन्ट, फसल वृद्धि नियामक (P.G.R.) भूमि एवं जल सुधारक आदि| इन सभी के प्रयोग से पौधोंं मे होने वाला लाभ, प्रयोग की विधी, प्रयोग की मात्रा, मिश्रण अनुकूलता एवं उपलब्ध पैकिंग की तकनीकी जानकारी इस पुस्तिका द्वारा आप तक पहुंचा रहे है|/p>

हमे कृषि निविष्ठा उत्पादों मे अच्छे कार्य के लिए अनेक पुरस्कार मिले है| आज के युग मे जैविक विषमुक्त खेती के लिए लगनेे वाले उत्पादो की हम निर्माण करते है एवं अनेक देशों मे निर्यात भी करते है | कंपनी आय.एस.ओ. ९००१ : २०१५ और १४००१ : २०१५ प्राप्त है| हमे पूर्ण विश्वास है, आप इन उत्पादो का उचित मात्रा में प्रयोग कर विभिन्न फसलो का गुणवत्तापूर्ण एवं निर्यातक्षम उत्पादन ले सकेंंगे |

आम्हाला पुर्ण विश्वास आहे की आपण या उत्पादनांचा वापर आमच्या तांत्रिक अधिकार्‍यांच्या मार्गदर्शनाने आपल्या शेतीमध्ये करून विविध पिकांचे दर्जेदार आणि निर्यातक्षम उत्पादन घेवू शकाल.

उद्देश्य

ग्राहक संचालित कंपनी बने रहने के लिए, अत्याधुनिक उत्पादों और कृषि परामर्श सेवा पर ग्राहक को प्रसन्न करें, और इस प्रकार एक बाजार नेता पूर्ण पौधे पोषण कंपनी बनें।

मूल मकसद

किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर उत्कृष्टता प्राप्त करना

बुनियादी मूल्य

  • पायनियर होने के नाते
  • उत्कृष्टता
  • हर किसी का सम्मान करें
  • वचनबद्धता
  • डाटाबेस निर्णय लेने