व्हाईट गोल्ड अत्यावश्यक पोषक तत्वों से समृध्द कॉम्बी पैक है, तथा कपास, सब्जी वाली फसले, हल्दी, अद्रक, प्याज आदि फसलों की अच्छी पैदावर के लिए आवश्यक है| इसके प्रयोग से अच्छी गुणवत्ता वाली फसल के उत्पादन में 20-40 प्रतिशत तक वृध्दि होती है| व्हाईट गोल्ड में जिंक, लोहा, बोरॉन, मॅग्नेशियम, गंधक एवं सिलिका उपलब्ध होते है|
व्हाईट गोल्ड फसल की रोगों के प्रति प्रतिकार शक्ति भी बढ़ाता है। व्हाईट गोल्ड सिंचित एवं असिंचित दोनो फसल के लिए समान पोषक तत्वों की पूर्नता के लिए उपयुक्त है। सब्जीवाली फसलो में तथा अद्रक, हल्दी, प्याज, आलू इत्यादि में प्रयोग कर सकते है। 27 किलोग्राम की फ़ीट में निम्न पौषक तत्व रहते है।
1) जिंक सल्फेट - 5 किलोग्राम
2) बोरॅक्स - 2 किलोग्राम
3) फेरस सल्फेट - 5 किलोग्राम
4) मॅग्नेशियम सल्फेट - 10 किलोग्राम
5) मिनरल सिलिका - 5 किलोग्राम
_________________________________________
कुल - 27 किलोग्राम
सिंचीत फसले : 27 किलोग्राम प्रति एकड़ असिंचित फसले 27 किलोग्राम प्रति दो एकड़ |
फॉस्फेटिक उर्वरकों के साथ प्रयोग ना करे |