जिबॉम यह मुख्य रूप से दलहन फसलों के लिए बनाया गया सूक्ष्म पोषक तत्वों का मिश्रण है| इसमे जिंक ५%, आयरन (लोह) २.५%, बोरॉन ०.५% एवं मॉलीब्डेनम ०.१% उपलब्ध है| जिबॉम का प्रयोग दलहन फसलों की वृद्धि के समय, फूल आने के समय एवं फली का आकार बढ़ते समय करना चाहिए| जिबॉम में अतिशुद्ध लिग्नोसल्फोनेट चिलेटींग एजंट का प्रयोग किया है जो उपज बढाने में बहुत ही परिणामकारक है| जिबॉम पानी में १००% घुलनशील है |
विशेष सूचना :जिबॉम का प्रयोग अच्छे परिणाम हेतू सुबह या शाम के समय करे और साथ में नॉन आयनिक स्प्रे अॅडज्युवंट फिसर-एजी का प्रयोग करे|
पर्णिय छिड़काव : २.५ से ५ मिली/लीटर पानी
फॉस्फरस युत उर्वरक के साथ प्रयोग ना करे| जिस कीटनाशक, फफुंदनाशक औषधी में फॉस्फरस है एैसी औषधी के साथ प्रयोग ना करे|