ऑरसिल : किसी भी प्रकार के कीटनाशक, फफुंदनाशक एवं खरपतवारनाशी की उपयोगिता बढ़ाने के लिए ऑरसिल का प्रयोग किया जाता है| यह एक ऑरगॅनो सिलिकॉन आधारित ट्रायसिलोक्झेन कंपाऊंड है| यह औषधी पत्तोपर घोल फैलाने में असरदार है| यह पोषक तत्वों तथा अंतरप्रवाही कीटनाशक का शोषण अच्छी तरह से कराता है| यह पत्तीयों के छिद्र को बडा करने मे तथा पत्तीयों के बाह्य आवरण में छोटे छोटे छिद्र की वायु विनिमय क्रिया मे सहायता करता है|
स्पर्शजन्य कीटनाशक मे : 0.1 मिली/लीटर पानी
अंतरप्रवाही कीटनाशक मे : 0.2 मिली/लीटर पानी
सभी उर्वरक एवं पौध विकास नियामक मे : 0.1 मिली/ लीटर पानी
सभी कृषि औषधी एवं उर्वरक के साथ प्रयोग किया जा सकता है|