भारत के अधिकांश क्षेत्र की कृषि भूमि में कार्बनिक पदार्थ और मुख्य पोषक तत्वों की कमी है, जिससे भूमि की उपज क्षमता कम है| मिट्टी के स्वास्थ्य और फसल उत्पादन में सुधार के लिए आवश्यक कार्बनिक खाद की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, एग्री सर्च ने “ओरिजीनो” नामक प्रोटीन से भरपूर कार्बनिक खाद विकसित किया है| ओरिजीनो मशरूम की खाद पर आधारित है तथा उर्वरक नियंत्रण अधिनियम (FCO) के मानको अनुसार बनाया गया है| यह मिट्टी में उपयोगी सूक्ष्म जीवों को पोषित करने तथा मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए समृध्द है|
ओरिजीनो कार्बनिक खाद में पोषक तत्वों का प्रमाण:-
संपूर्ण सेंद्रिय कर्ब कम से कम (वजन के अनुसार) - 14%
संपूर्ण नाइट्रोजन कम से कम (वजन के अनुसार) – 0.5 %
संपूर्ण फॉस्फोरस कम से कम (वजन के अनुसार) – 0.5 %
संपूर्ण पोटाश कम से कम (वजन के अनुसार) – 0.5 %
कर्ब : नत्र : अनुपात (वजन के अनुसार) - <20%
संपूर्ण NPK पोषक तत्व कम से कम (वजन के अनुसार) - >3%
रोगकारक घटक - नही
विभिन्न फसलो में प्रति एकड़ 1 से 2 टन बुवाई या रोपाई से पहले भूमि में मिला दे | फलदार पेड की आयु के आधार पर प्रति पेड प्रति वर्ष 5 से 20 किलोग्राम
सभी प्रकार के जैविक और रासायनिक उर्वरकों में मिश्रित किया जा सकता है|