इनफ्युज सिट्रस पिल एक्सट्रॅक्ट को सिलीकॉन सरफेक्टंट से संप्रेरित कर बनाया गया सुपर अॅडज्युवन्ट है| फसल टैंक मिश्रण में इनफ्युज के प्रयोग से कीटनाशी, फफूंदनाशी, खरपतवारनाशी, पौध वृध्दि नियामक तथा पोषक तत्वों जैसे एग्रोकेमिकल्स की जैव-प्रभावकारिता में सुधार आता है| यह नई आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया नई पीढ़ी की कृषि में उपयुक्त नवीनतम एवं चमत्कारिक तकनीक का अदभूत अविष्कार है|
प्रयोग विधी एवं प्रमाण : कीटनाशक, कवकनाशी, खरपतवारनाशी, पौधवृध्दी नियामक, उर्वरक और सूक्ष्म पोषक तत्व के टैंक भरने पर लेबल निर्देश का कड़ाई से पालन करें, लेकिन पानी की मात्रा केवल 90% तक भरें और फिर इनफ्युज को पानी में डालें| अच्छी तरह मिलाएं और स्प्रे करे|
सावधानी : पॉलीहाउस जैसी सुरक्षित खेती में इसकी मात्रा ज्यादा ना दे| इसकी मात्रा 50% कम करे|
100 लीटर स्प्रे के घोल में कीटनाशक, मकड़ीनाशक, कवकनाशी, पौध वृध्दि नियामक और पोषक तत्व के साथ 100 मिली से 150 मिली 1 से 1.5 मिली इनफ्युज प्रति लीटर पानी की दर से मिलाये | खरपतवारनाशी के साथ उपयोग के लिये स्प्रे के 100 लीटर घोल में 200 मिली इनफ्युज मिलाये (2 मिली प्रति लीटर पानी) यह स्प्रे तथा ड्रेचिंग द्वारा दे सकते है|
सभी प्रकार के उर्वरक तथा दवाईयो के साथ मिलाकर दे सकते है| जैविक कीटनाशी के साथ भी एकत्रित करके दे सकते है|