कॅलमिनो - पौधों में कॅल्शियम की कमी को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है| कॅलमिनो फसल पोषण पध्दति में नया अविष्कार है जो एमिनो एसिड चिलेटींग एजेंट के द्वारा बनाया गया उत्पाद है| यह पानी में शत प्रतिशत घुलनशील, आसानी से वहनशील है| इस में 11% कॅल्शियम है| कॅलमिनो का प्रयोग फलदार पौधे, अनाज, सब्जी, आलू, गोभी, फुलगोभी, टमाटर,पत्तीदार सब्जीयाँ एवं अंगूर आदि सभी प्रकार की फसलों में किया जाता है|
पर्णीय छिड़काव : 2.5 मिली/लीटर पानी
किसी भी प्रकार के सल्फेट एवं फोस्फेटिक उर्वरक के साथ इसका प्रयोग ना करे| अच्छे परिणाम हेतू इसका प्रयोग बोरॉन के साथ करे|