सटाणा में प्याज की फसल पर एकीकृत पोषण और रोग प्रबंधन विषय पर एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया था। इस दौरान 200 किसान उपस्थित थे। किसानों को मा.डॉ. सतिश भोंडे सर ने वर्तमान परिस्थितियों में प्याज की फसल की समस्याएं और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी, जबकि डॉ. ओमप्रकाश हिरे सर ने पोषण प्रबंधन, रोग नियंत्रण और उर्वरक प्रबंधन पर गहन मार्गदर्शन किया। चर्चा सत्र के आयोजन में श्री नामदेव सर, श्री विश्वेश डांगे सर, कुणाल शिंदे, हितेंद्र आहेर, निरव बच्छाव का सहयोग प्राप्त हुआ।